विद्यार्थियों ने 251 फीट लंबा हनुमान जी का झंडा लहराया.

admin  3 weeks, 6 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL  : हनुमान जन्मोत्सव समिति के रमेश माटा , कृष्ण रेवडी ने कहा की पानीपत का आयोजन एक विशाल आयोजन है और जितनी विशालता से यह आयोजन किया जा रहा है नगर वासी की भी कर्तव्य है की उतनी ही भक्ति भावना से इस कार्यक्रम में भाग ले..

हनुमान जन्मोत्सव की अलग जगाने के लिए आज पानीपत के विद्यार्थियों ने 251 फीट लंबा हनुमान जी का झंडा पानीपत की M R S विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने पूरे तहसील कैंप में हनुमान जन्मोत्सव का यह झंडा लहराया और संदेश दिया कि जितना लंबा यह ध्वज है उतना ही विशाल कार्यक्रम पानीपत में आयोजन किया जा रहा है

हनुमान जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष विशाल गोयल ने कहा कि पानीपत का यह कार्यक्रम पानीपत के लोगों को एक धागे में पिरोता है पानीपत के विभिन्न मंदिरों को एक साथ जोड़ता है पानीपत के विभिन्न हनुमान स्वभाव को एक साथ जोड़ता है पानीपत के विभिन्न शिक्षण संस्थानों को एक साथ जोड़ता है पानीपत का एक आम जन जो अपने हृदय में भक्ति का एक सरकार लिए बैठा है उसको एक साथ जोड़ता है इसीलिए कार्यक्रम महत्वपूर्ण हो जाता है हनुमान जन्मोत्सव समिति की ओर से पूरे नगर को निवेदन किया गया की दो मीठे पराठे बनाकर हनुमान जी को भोग लगे अपने घर में हनुमान चालीसा का पाठ करें हनुमान जी का रास्ता खींचे अपने घर में हनुमान जी का ध्वज लगाएं

हर मंदिर के पुजारी हनुमान जी की आराधना करने के लिए आएंगे



पानीपत ब्राह्मण परिवार के अध्यक्ष देवनारायण उपाध्याय निकाह की पानीपत के हर मंदिर के पुजारी अपने हनुमान जी की आराधना करने के लिए आएंगे क्योंकि हनुमान जी नगर यात्रा के लिए पानीपत में आ रहे हैं तो हम सब का भी कर्तव्य बनता है कि हम अपने नगर राजा का अपने नगर में स्वागत करें पानीपत के ब्राह्मण समाज ने निर्णय लिया कि एक साथ 51 ब्राह्मण स्वस्तिवाचन करेंगे 51 ब्राह्मण एक ही भेशभूषा धारण करके स्वस्ति वाचन का पाठ करके हनुमान जी की अगुवाई करेंगे हनुमान जी का शंखधर्मी से नगर में स्वागत करेंगे यह पहला मौका होगा जब पानीपत के सभी विद्वान हनुमान जी का स्वागत एक साथ आकर करेंगे

हनुमान जी महाराज को 56 मिठाइयों का भोग लगाया जाएगा : रश्मि अग्रवाल

हनुमान जन्मोत्सव के लिए 56 भोग की लिस्ट महिलाओं ने फाइनल की इसकी घोषणा रश्मि अग्रवाल ने की उन्होंने बताया कि महाराज पानीपत के राजा शंभू त्रयंबकेश्वर हनुमान जी महाराज को इन 56 मिठाइयों का भोग लगाया जाएगा

1 चंद्रकला

2 मक्खन बड़ा

3 जलेबी

4 पनीर की जलेबी

5 इमरती

6 भुने खोए की बर्फी

7 प्लेन बर्फी

8 घीया की बर्फी

9 चाकलेट बर्फी

10 बेसन की बर्फी

11 काजू बर्फी

12 नारियल की बर्फी

13 गुलाब जामुन

14 छोटे काले रसगुले

15 सफेद रसगुल्ले

16 काला जाम

17 मूंगदाल बर्फी

18 चमचम

19 छैना मुर्गी

20 पतीशा

21 बालू शाही

22 आटे के लड्डू

23 सुखा पेठा

24 अंगुरी पेठा

25 चूरमा

26 पंजीरी

27 कलाकंद

28 गुजिया

29 बूंदी के लड्डू

30 बेसन के लड्डू

31 नारियल के लड्डू

32 सूजी हलवा

33 बेसन का हलवा

34 मूंगदाल हलवा

35 गुड के पारे

36 शक्कर पारे

37 सोहन पपड़ी

38 पान मिठाई

39 चने के लड्डू

40 इलायची दाना

41 मिसरी

42 मिट्ठी रोटी

43 परवल मिठाई

44 रबड़ी

45 मालपुआ

46 साबूदाने की खीर

47 चावल की खीर

48 सामक की खीर

49 गुड वाले मिट्ठे चावल

50 सूजी की खीर

51 सपंज रसगुल्ले

52 रसमलाई

53 राजभोग

54 मैसूर पाक

55 केसर रसमलाई

56 गुड चना

सभी भोग आधा आधा किलो लाने है।

img
img